Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana Apply | बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन | Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana Application Form | मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना पात्रता व लाभ

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कई प्रकार की योजनाएं आरंभ की जा रहे हैं। बिहार सरकार द्वारा भी ऐसी ही एक योजना आरंभ की गई है। जिसका नाम बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना है। इस योजना के माध्यम से वह सभी बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना क्या है?, इसका उद्देश्य, विशेषताएं, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Bal Sahayata Yojana

Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana 2021

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा 30 मई 2021 को बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से उन बच्चों को आर्थिक तथा आवासीय सहायता प्रदान की जाएगी जिन के माता पिता की मृत्यु या फिर माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो गई है। ऐसे सभी बच्चों को 18 वर्ष की आयु होने तक ₹1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा वह सभी बच्चे जिनके अभिभावक नहीं है उन्हें भी देखरेख बाल गृह के माध्यम से की जाएगी। अनाथ बच्चियों को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द आवेदन करवाना होगा।

बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना

बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे वह आर्थिक तंगी से निबट सके। अब इस योजना के कारण बच्चों को अपने भरण-पोषण करने के लिए दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुई आर्थिक सहायता से वे आत्मनिर्भर बनेंगे तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। इसी के साथ Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana के माध्यम से उन बच्चों को आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी जिनके अभिभावक नहीं है जिससे कि आवास हीन बच्चों को आवास की सुविधा प्रदान की जा सके।

Key Highlights Of Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana 2021

योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना
किसने आरंभ की बिहार सरकार
लाभार्थी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चे।
उद्देश्य कोरोना वायरस के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी
साल 2021
आर्थिक सहायता ₹1500
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन

बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना 2021 के लाभ तथा विशेषताएं

  • Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana 2021 को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा 30 मई 2021 को आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • यह आर्थिक सहायता ₹1500 रुपए की होगी।
  • आर्थिक सहायता के साथ-साथ उन बच्चों को आवासीय सहायता भी प्रदान की जाएगी जिनके अभिभावक नहीं है।
  • यह आवासीय सहायता बालग्रह के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • अनाथ हुई बच्चियों को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रदान किया जाएगा।
  • Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana का लाभ केवल 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे ही उठा सकते हैं।

Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana 2021 की पात्रता एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या फिर 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय इंतजार करना होगा। अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है। जल्द बिहार सरकार द्वारा Bihar Mukhyamantri Bal Sahayata Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया सक्रिय की जाएगी। जैसे ही बिहार सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी प्रदान की जाएगी हम आपको अपने माध्यम से जरूर बताएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।