उत्तराखंड पेंशन योजना 2022 । Uttarakhand Pension Yojana 2022 Apply । उत्तराखंड पेंशन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन। UK Pension Yojana 2022 Online Registration ।

देश के नागरिकों को सरकार कई सारी पेंशन योजना का लाभ प्रदान कर रही है जिसके माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके। उत्तराखंड राज्य की सरकार ने राज्य के लोगो के लिए उत्तरखंड पेंशन योजना 2022 की शुरुवात की है। नागरिक पोर्टल पर चार तरह की पेंशन योजना जैसे: वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ प्रदान कर सकती है। सामाज कल्याण विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है। अगर आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

हम आपको योजना से सम्बंधित जानकरी जैसे: Uttarakhand Pension Yojana 2022 का आवेदन कैसे करें, उत्तराखंड पेंशन योजना से मिलने वाले लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप इससे जुडी जानकारी जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

उत्तराखंड पेंशन योजना 2022: ssp.uk.gov.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पेंशन स्टेटस
उत्तराखंड पेंशन योजना 2022: ssp.uk.gov.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पेंशन स्टेटस

उत्तराखंड पेंशन योजना 2022

उत्तराखंड पेंशन योजना के तहत हर साल उत्तराखंड राज्य में रह रहे लोगों द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म भरा जाता है। इसके जरिये नागरिकों को सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे उनके जीवन व्यापन में बदलाव आ सकेगा। सरकार द्वारा अब तक इस योजना में 525.64 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है। योजना का आवेदन करने के लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आवेदक आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से अपने अनुसार योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके कार्यालय में जमा कर सकते है।

राज्य उत्तराखंड
योजना उत्तराखंड पेंशन योजना
साल 2022
लाभ लेने वाले राज्य के नागरिक
उद्देश्य राज्य के लोगों को पेंशन राशि प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://ssp.uk.gov.in

पेंशन योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य केवल उत्तराखंड राज्य में रह रहे नागरिकों को आर्थिक रूप से मदद देना है और उनकी जीवन शैली में सुधार लाना है क्यूंकि राज्य के कई ऐसे लोग वृद्ध, विकलांग, गरीब किसान और विधवा महिलाएं है जो बेसहारा है जिनकी देख रेख का जिम्मा उनके परिवार के सदस्य तक नहीं लेना चाहते है ऐसे में इन लोगो की स्थिति और बद से बदतर होती चली जाती है। लेकिन इस योजना के तहत लोग आत्मनिर्भर बन पाएंगे और स्वयं के पैरों पर खड़े हो सकेंगे। इस योजना के तहत लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने बाली पेंशन राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। इसके लिए आवेदक का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है जो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

उत्तराखंड पेंशन योजना स्टेटिस्टिक्स

सीरियल नंबर पेंशन योजना वर्तमान पात्र पेंशन कुल प्रोसेस्ड पेंशनर पेंशन राशि
1 वृद्धावस्था पेंशन 457878 388171 140.28
2 विधवा पेंशन 177268 150181 54.36
3 दिव्यांग पेंशन 74001 63536 22.86
4 किसान पेंशन 26441 21798 6.53
5 कुल 735588 623686 224.03

उत्तराखडं पेंशन योजना के प्रकार

1. दिव्यांग पेंशन

उत्तराखंड दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य में रह रहे जितने भी विकलांग पुरुष और महिला है उन सभी को आर्थिक रूप से पेंशन सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। जिसमे यह राशि आवेदक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। हर महीने 1200 रुपये की राशि आवेदक को दी जाएगी। राज्य में विकलांग नागरिको को दो किश्तों में यह राशि पहुंचाई जाएगी। उत्तराखंड दिव्यांग योजना के तहत 52.99 करोड़ रुपये का खर्चा किया जा चुका है।

2. वृद्धावस्था पेंशन

वृद्धावस्था योजना के तहत राज्य में रह रहे सभी वृद्ध लोगों को सरकार पेंशन योजना का लाभ प्रदान करेगी क्यूंकि राज्य में कई ऐसे लोग है जो अपने घर के बड़े बूढ़े लोगों को घर से बाहर निकाल देते है उन्हें बेसहारा छोड़ देते है इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों को हर महीने 1200 रुपये की पेंशन धनराशि उनके खाते में प्रदान करेगी। यह राशि दो किश्तों में भेजी जाएगी। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के वृद्ध लोगों को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाना है जिससे उन्हें भुढ़ापे में किसी सहारे की जरुरत न पढ़े। सरकार ने इस योजना के लिए 334.83 करोड़ रुपये बुजुर्गो को प्रदान कर दिए है।

3. विधवा पेंशन

राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना को इसलिए शुरू किया गया है क्यूंकि राज्य की जरुरत मंद आर्थिक रूप से गरीब विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके जिससे वह अपना जीवन व्यापन अच्छे से व्यतीत कर सके क्यूंकि इन महिलाओं के पति के मृत्यु के बाद इनकी आर्थिक स्थिति और भी बुरी हो जाती है। इनकी देखभाल का जिम्मा कोई नहीं लेना चाहता। योजना के तहत पेंशन राशि मिलने पर वह स्वयं से मजबूत बन सकेंगी। इसमें विधवा महिला को प्रति महीने 1200 की पेंशन राशि दो किश्तों में दी जाएगी। योजना को शुरू करने के लिए अब तक इसमें 122.43 करोड़ रुपये का खर्चा किया जा चुका है।

किसान पेंशन

उत्तराखंड राज्य ने किसान पेंशन योजना की शुरुवात इसलिए की है क्यूंकि देश में जितने भी बूढ़े किसान है उन सभी को आर्थिक सहायता पेंशन राशि प्रदान की जा सके। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। उत्तराखंड किसान पेंशन का लाभ वही किसान भाई उठा सके है जिनकी आयु 60 से अधिक होगी। इस योजने से मिलने वाली आर्थिक सहायता 14400 रुपये प्रति वर्ष है। यह धनराशि 2 किश्तों में किसान के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना को शुरू करने के लिए 122.43 रुपये खर्च किये जा चुके है।

उत्तराखंड पेंशन योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

यदि आवेदक योजना से जुड़े लाभ व विषेशताएं प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य में जितने भी कमजोर वर्ग के लोग है उन्हें आर्थिक रूप से पेंशन सहायता प्रदान करेगी।
  • नागरिकों को 1200 रुपये की मदद राशि दी जाएगी।
  • उत्तराखंड पेंशन योजना के तहत यह राशि लाभार्थियों को दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।
  • इससे लोगों के जीवन में सुधार आ पायेगा।
  • पेंशन योजना को समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू किया गया है।
  • सरकार पोर्टल पर राज्य के नागरिकों को चार तरह की पेंशन योजना जैसे: वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन, विधवा पेंशन हेतु आवेदन कर सकते है।
  • योजना के तहत लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने बाली पेंशन राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी
  • आवेदक आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से अपने अनुसार योजना का आवेदन कर पाएंगे।
  • ऑनलाइन माध्यम के जरिये आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत हो पायेगी।

योजना हेतु पात्रता

योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आपको इसकी पात्रता के बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी है। यदि आपको पात्रता का पता होगा तो आपको आवेदन करने में आसानी होगी। हम आपको योजना हेतु पात्रता के बारे में बताने जा रहे है आप दिए गए स्टेप्स को पढ़े।

  • पेंशन योजना का आवेदन केवल वही आवेदक कर सकता है जो उत्तराखंड का मूलनिवासी होगा।
  • आवेदक के पास योजना का आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज होने जरुरी है।
  • व्यक्ति के परिवार की साल भर की आय 48000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज

आवेदक के पास योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरुरी है जिसके माध्यम से वह आसानी से योजना का आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है:

आधार कार्ड वोटर id कार्ड राशन कार्ड
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो मूलनिवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाणपत्र बैंक अकाउंट नंबर बैंक पासबुक

उत्तराखंड पेंशन योजना का आवेदन कैसे करें?

उत्तराखंड पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक सबसे पहले उत्तराखंड सामाजिक सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जिसके बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल कर आजायेगा। uttarakhand pension yojana 2021
  • होम पेज पर आप नागरिक सेवाएं पर जाकर आवेदन करें, स्थिति जाने के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको नया ऑफलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना होगा। उत्तराखंड पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
  • नए पेज पर आपको जिस पेंशन योजना का आवेदन करना चाहते है आप उस योजना को सेलेक्ट करना है।
  • अब आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसका प्रिंटआउट निकाल देना।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकरी को भरना है।
  • और आपको फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • अब आप पेंशन योजना का फॉर्म समाज कल्याण विभाग में जमा करवा दें।
  • जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

  1. पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक सामाजिक सुरक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको लॉगिन के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
  5. आपको नए पेज पर प्रयोक्ता ID,पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना है। उत्तराखंड पेंशन योजना
  6. इसके बाद आप SIGN IN पर क्लिक कर दें।
  7. जिसके बाद आपकी लॉगिन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

पेंशन की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया

पेंशन की वर्तमान स्थिति जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को पूरा पढ़े।

  • सर्वप्रथम आप उत्तराखंड पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जिसके बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आप नागरिक सेवाएं पर जाकर पेंशन/अनुदान स्थिति के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • यहाँ आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको इनमे पेंशन की वर्तमान स्थिति पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको नए पेज पर पेंशन केटेगरी, बैंक अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड को भरना है। पेंशन की वर्तमान स्थिति
  • यहाँ आप क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके पश्चात पेंशन की वर्तमान स्थिति आप स्क्रीन पर देख सकेंगे।

पेंशन का पूर्ण विवरण (डिटेल्स) कैसे जाने?

  • पेंशन का पूर्ण विवरण आवेदक सबसे पहले उत्तराखंड सामाजिक सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आप नागरिक सेवाएं पर जाकर पेंशन/अनुदान स्थिति के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • यहाँ आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको इनमे पेंशन का पूर्ण विवरण पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, आपको नए पेज पर पूछी गयी जानकरी जैसे: पेंशन योजना, क्षेत्र का प्रकार, तहसील, पेंशनर का नाम, जिला, ब्लॉक, पेंशनर संख्या, पंचायत वार्ड, बैंक अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड को भर देना है।
    uttarakhand pension yojna panjikaran
  • इसके बाद आपको खोजे पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आप स्क्रीन पर पेंशन की पूरी डिटेल्स देख सकेंगे।

अनुदान की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया

अनुदान की वर्तमान स्थिति जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आप उत्तराखंड पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जिसके बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आप नागरिक सेवाएं पर जाकर पेंशन/अनुदान स्थिति के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप दिए गए ऑप्शंस में से अनुदान की वर्तमान स्थिति पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपके समाने नया पेज खुल जायेगा। नए पेज पर आप अपनी आवेदन संख्या एवं कैप्चा कोड को भर दें।
  • इसके बाद आप शो स्टेटस पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद सम्बंधित जानकारी आपके स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी।

पेंशन राशि तथा आयु सीमा कैसे जाने?

  • सबसे पहले आवेदक उत्तराखंड सामाजिक सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आप पेंशन राशि जाने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • आप दिए गए पेंशन योजना में जिस भी पेंशन की राशि व आयु सीमा जानना चाहते है उस पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद जानकरी आप स्क्रीन पर देख सकेंगे।

नए आवेदन की स्थिति कैसे जाने?

  • सबसे पहले उत्तराखंड सामाजिक सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आप आवेदन करें, स्थिति जाने के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको नए आवेदन की स्थिति जाने पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा।
  • यहाँ आपको अपना एप्लीकेशन नंबर व कैप्चा कोड को भरना है। uttarakhand pension yojna pension rashi janane ki parkriya
  • अब आप शो स्टेटस पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आप सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर देख सकेंगे।

मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आवेदक उत्तराखंड सामाजिक सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
  • नए पेज पर आपको एंड्राइड एप्लीकेशन की सूची दिखाई देगी।
  • यहाँ आप जिस पेंशन योजना की एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है उस योजना को सेल्क्ट करना है।
  • सेलेक्ट करते ही मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।

कांटेक्ट डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप उत्तराखंड पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जिसके बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आप संपर्क सूत्र के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही कांटेक्ट डिटेल्स की जानकारी आप स्क्रीन पर देख सकेंगे।

उत्तराखंड पेंशन योजना 2022 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

उत्तराखंड पेंशन योजना क्या है?

उत्तराखंड पेंशन योजना के तहत राज्य के सभी नागरिको को ऑनलाइन माध्यम के जरिये पोर्टल पर चार पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। चार तरह की पेंशन योजना इस प्रकार से है जैसे: वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन, विधवा पेंशन

क्या इस पेंशन योजना का आवेदन अन्य राज्य के नागरिक कर सकते है?

जी नहीं, इस पेंशन योजना का आवेदन अन्य राज्य के नागरिक नहीं कर सकते है, केवल उत्तराखंड राज्य के मूलनिवासी लोग इस योजना का आवेदन कर सकते है।

उत्तराखंड पेंशन योजना का संचालन किसके द्वारा किया गया है?

सामाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तराखंड पेंशन योजना का संचालन किया जाता है।

पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी?

योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ssp.uk.gov.in है। आवेदक आसानी से पोर्टल पर जाकर योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते है।

पेंशन योजना के माध्यम से आवेदकों को कितनी पेंशन दी जाएगी ?

उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को सरकार 1200 रूपये पेंशन जारी करेगी।

योजना में आवेदन करने के लिए गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए ?

योजना में आवेदन करने के लिए गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार की वार्षिक आय 48000 रूपये या इससे कम होनी चाहिए।

उत्तराखंड पेंशन योजना का लाभ कितनी वर्ष की आयु के नागरिकों को प्राप्त हो सकेगा ?

पेंशन योजना का लाभ राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिकों को प्राप्त को सकेगा।

हमारे द्वारा आर्टिकल में उत्तराखंड पेंशन योजना 2022 के बारे में सभी जानकारी आपको हिंदी भाषा में बता दी है। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है या किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे।