e-Shram Card Portal: 500 रुपये मिलेंगे ई श्रम कार्ड धारकों को हर महीने, ऐसे बनवाएँ
e-Shram Card कामगारों को मिलेगा लाभ
आपको बता दे की ई-श्रम कार्ड की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा अगस्त 2021 में की गयी है. इसका उद्देश्य देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के डाटा को इकठा करना है ताकि उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही विभिन सुविधाओं का लाभ दिया जा सके. इस कार्ड के माध्यम से ना सिर्फ श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है बल्कि e-Shram Card के माध्यम से वे 2 लाख तक का इंसोरेंस पाने के भी हकदार हो जाते है. अगस्त में शुरू की गयी इस योजना में अब तक 14 करोड़ श्रमिक रजिस्ट्रेशन करवा चुके है जिसमे से उत्तर प्रदेश से 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस कार्ड के लिए अप्लाई कर चुके है.
केंद्र द्वारा देश के 38 करोड़ कामगारों को इस योजना में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है ताकि उन्हें सरकार द्वारा सभी सुविधायें दी जा सके.
e-Shram Card : यूपी सरकार देगी 500 रुपए
उत्तर-प्रदेश के अधिक से अधिक श्रमिको को ई-श्रम (e-Shram) कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें मार्च महीने तक हर माह 500 रुपए देने की घोषणा की गयी है. इसके बाद प्रदेश से ई-श्रम (e-Shram) कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. महज चार दिनों में ही प्रदेश में ई-श्रम (e-Shram) कार्ड में रजिस्ट्रेशन करने वाले कामगारों की संख्या 25691084 से बढ़कर 2,76,23,140 हो गयी है.
आपको बता दें की प्रदेश का कोई भी कामगार जिसकी उम्र 16 वर्ष से 60 वर्ष तक हो वह ई-श्रम (e-Shram) कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. इसके लिए उसे असंगठित क्षेत्र से होना चाहिए साथ ही वह टैक्स-पेयर भी नहीं होना चाहिए. सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है की ईपीएफओ और ईएसआईसी का लाभ लेने वाले कामगार ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
ऐसे करें e-Shram Card आवेदन
ई-श्रम (e-Shram) कार्ड बनाने के लिए कामगारों को अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ नजदीकी जन-सेवा केंद्र (Common Service Center) में जाना होगा जहाँ वे बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से आवेदन कर सकते है. यहाँ यह ध्यान रखना जरुरी है की आप उसी मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करे जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हो इसके अलावा आपके पास बैंक अकाउंट होना भी जरुरी है.
e-Shram Card: डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा लाभ
उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा ई-श्रम (e-Shram) कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले श्रमिकों को इस योजना के तहत धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी इसलिए इस योजना में भाग लेने के लिए श्रमिकों का बैंक अकाउंट होना जरुरी है. ई-श्रम (e-Shram) कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने में प्रदेश में महिलाओ की संख्या पुरुषो से अधिक है. आधिकारिक आँकड़ो के मुताबित जहाँ प्रदेश के सिर्फ 48.83 फीसदी पुरुषो ने ही ई-श्रम (e-Shram) कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है वही प्रदेश की 51.17 फीसदी महिलाएँ ई-श्रम (e-Shram) कार्ड के लिए आवेदन कर चुकी है.
0 Comments