ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम के माध्यम से ESIC के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी की गयी है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह एक शानदार मौका दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों हेतु आवेदन कर सकते है। कर्मचारी चयन बीमा के माध्यम से ESIC के 3800 से अधिक पदों के लिए यह भर्ती जारी की गई है। ईएसआईसी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी। योग्य उम्मीदवार इस भर्ती हेतु www.esic.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है। तो आइये जानते है कर्मचारी चयन बीमा भर्ती से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में की किस प्रकार उम्मीदवार ESIC के पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन बिमा ने निकाली बंपर भर्ती
ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन बिमा ने निकाली बंपर भर्ती

ESIC Recruitment 2022

कर्मचारी राज्य बीमा निगम के माध्यम से ESIC के कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी की गयी है। इस भर्ती हेतु उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट स्किल के आधार पर किया जायेगा। 15 जनवरी से भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा ,इसी के साथ उम्मीदवार 15 फरवरी 2022 तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। स्टेनोग्राफर ,मल्टी टास्किंग स्टाफ ,और डिवीजन क्लर्क के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दसवीं एवं बारहवीं पास सभी उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

ईएसआईसी के पदों में आवेदन करने हेतु योग्यता

  • अपर डिवीजन क्लर्क UDC के पद हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना आवश्यक है।
  • मल्टी टाक्सिंग स्टाफ MTS के पद हेतु उम्मीदवार को 10 वीं पास होना आवश्यक है।
  • स्टेनोग्राफर के पद हेतु कैंडिडेट को 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसी के साथ कैंडिडेट को इस पद हेतु टाइपिंग भी आनी आवश्यक है।
  • 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष की आयु वाले आवेदक इन पदों हेतु आवेदन कर सकते है।
  • आरक्षित श्रेणी से संबंधित एवं भारतीय सेना में तैनात उम्मीदवारों को इन पदों में आवेदन करने के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
  • ESIC की भर्ती हेतु उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा।

आयु सीमा
डिवीजन क्लर्क UDC और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु वाले आवेदक आवेदन कर सकते है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS के पद हेतु 18 वर्ष से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

वेतन
सातवें वेतन आयोग के अनुसार अपर डिवीजन क्लर्क UDC और स्टेनोग्राफर के पद हेतु चयनित किये गए कैंडिडेट को प्रतिमाह के आधार पर 25 हजार 5 सौ रूपए से लेकर 81 हजार 1 सौ रूपए तक वेतन प्रदान किया जायेगा।
इसी के साथ मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद हेतु सातवे वेतन आयोग के तहत 18 हजार रूपए से 56 हजार नौ सौ रूपए तक वेतन प्राप्त होगा।

आवेदन करने के लिए फीस

SC/ST/PWD/ और महिला कैंडिडेट एक्स आर्मी मैन के लिए आवेदन करने हेतु 250 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसी के साथ सामान्य श्रेणी एवं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपए का शुल्क देना होगा।

ESIC भर्ती हेतु ऐसे करें आवेदन

  • ईएसआईसी भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को www.esic.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही ESIC भर्ती हेतु आवेदन किया जा सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होने के बाद ईएसआईसी आवेदन फॉर्म को भरे।
  • फॉर्म में भरी गयी सभी डिटेल्स को सेव करके अपने फॉर्म को वैलिड करना न भूले।
  • वैलिड करने के बाद सेव और नेक्स्ट के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके बाद शुल्क राशि का भुगतान करके फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस तरह से ESIC में आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।