एमपी किसान अनुदान योजना-की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा की गयी है इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी किसान वर्ग के नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा। किसान नागरिक योजना के माध्यम से कृषि से जुड़े उपकरणों को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल में आवेदन कर सकते है। कृषि क्षेत्र में बेहतर उत्पादन के लिए यह यंत्र किसानों की मदद करने में अहम् भूमिका निभाएंगे। खेती से जुड़े कार्यों में नई-नई तकनिकी का प्रयोग करने से किसान नागरिक अपने समय की बचत के साथ-साथ एक अच्छी पैदावार करने में सक्षम होंगे। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2022 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा करेंगे। अतः कृषि उपकरण सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
रजिस्ट्रेशन) एमपी किसान अनुदान योजना 2022: ऑनलाइन फॉर्म, कृषि उपकरण सब्सिडी
रजिस्ट्रेशन) एमपी किसान अनुदान योजना 2022: ऑनलाइन फॉर्म, कृषि उपकरण सब्सिडी

Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana 2022

एमपी किसान अनुदान योजना-हेतु किसानों की सुविधाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा पोर्टल लॉन्च किया गया है इस पोर्टल की सहायता से नागरिक अब घर बैठे कृषि में प्रयोग होने वाले उपकरणों के लिए आवेदन कर सकते है। जिन किसानों के द्वारा पोर्टल में पंजीकरण किया जायेगा उन्हें कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। । आवेदन हेतु उपलब्ध यंत्र कुछ इस प्रकार है।
1. सीड ड्रिल ( 9 टाइन एवं अधिक )  
2. सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल  (11  टाइन)  
3. रोटावेटर ( 6 फ़ीट )  
4. रेज्ड बेड प्लांटर ,रिजफर्रो प्लान्टर ,मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट

किसान अनुदान योजना मध्य प्रदेश

MP Kisan Anudan Yojana के अंतर्गत किसानों को कृषि उपकरण में 30% से लेकर 50% तक अनुदान दिया जायेगा। अब किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीद कर सकते है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसान नागरिकों के लिए यह योजना कृषि में प्रयोग होने वाले यंत्रों को कम मूल्य में खरीद करने में सहायता प्रदान करती है। राज्य में बहुत से ऐसे किसान नागरिक है जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कृषि उपकरण नहीं खरीद पाते है। जिसके माध्यम से उन्हें खेती करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ,कृषि यंत्र प्राप्त करके वह आसानी से कृषि से सभी कार्यों को आसानी से कर सकते है। खेती कार्यों में नए नए तरीकों को अपनाकर किसान नागरिक कृषि उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर मुनाफा कमा सकते है। किसान अनुदान योजना के माध्यम से किसानों की सुविधाओं के लिए सरकार के तहत पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर को मांग अनुसार अलग अलग श्रेणी में विभाजित किया गया है।

योजना का नाम एमपी किसान अनुदान योजना
योजना का शुभारम्भ एमपी राज्य सरकार के तहत
विभाग कृषि विभाग मध्य प्रदेश
लाभार्थी राज्य के सभी किसान
उद्देश्य किसान नागरिकों को कृषि क्षेत्र में मदद करने के लिए
उन्हें सब्सिडी के रूप में कृषि यंत्र उपलब्ध करवाना
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
वर्ष 2022
ऑफिसियल वेबसाइट dbt.mpdage.org
एमपी -किसान-अनुदान-योजना

किसान अनुदान योजना एमपी के उद्देश्य

एमपी किसान अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य है किसान वर्ग के नागरिकों को कृषि उपकरणों की खरीद में सब्सिडी प्रदान करना। राज्य में बहुत से नागरिक ऐसे है जो गरीबी के अभाव के चलते अपने लिए कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले संसाधनों को नहीं जुटा पाते है। मध्य प्रदेश की इस स्किम के आधार पर नागरिक बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने लिए कृषि यंत्र खरीद सकते है। योजना के अंतर्गत उपकरणों पर 40 हजार रूपए से लेकर 60 हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। योजना के अनुसार महिला एवं पुरुष किसानो को अलग-अलग रूप में सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से किसानों की खेती करने की राह आसान हो जाएगी। किसानो के पास खेती से संबंधी पर्याप्त साधन उपलब्ध होने पर वह स्थिति में सुधार कर पाएंगे

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना उपलब्ध कृषि यंत्र

राज्य के किसान नागरिक अनुदान योजना के माध्यम से निम्नलिखित यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते है। यहाँ हमने सभी कृषि यंत्रों की जानकारी को साझा किया है जो योजना के तहत उपलब्ध है। यह सभी उपकरण किसान नागरिक सभी शर्ते पूर्ण करने के बाद आसानी से सब्सिडी के रूप में प्राप्त करने के सहायक होंगे।

क्र संख्या यंत्र के नाम क्र संख्या यंत्र के नाम
1 रोटावेटर, पावर टिलर       11 लेजर लैंड लेवलर
2 रेजड बेड प्लांटर 12 ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)     
3 ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर     13 स्वचालित रीपर
4 ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर     14 मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर   
5 सीड ड्रिल  15 पैड़ी ट्रांसप्लांटर
6 रीपर कम बाइंडर 16 हैप्पी सीडर
7 जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल  17 सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल      
8 रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर 18 पावर हैरो     
9 श्रेडर 19 मल्चर   
10 पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक) 20 मल्टीक्रॉप प्लांट्स, ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे 

योजना के अंतर्गत सिंचाई उपकरण

एमपी किसान अनुदान योजना के तहत किसान नागरिक सिंचाई में प्रयोग होने वाले निम्नलिखित उपकरणों की खरीद कर सकते है।

पाइपलाइन सेट रेन गन सिस्टम विद्युत पंप सेट   
स्प्रिंकलर सेट        ड्रिप सिस्टम डीजल पंप सेट    

MP Kisan Anudan Yojana की विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश सरकार एमपी किसान अनुदान योजना के तहत राज्य के किसानों को पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट और रैंगन सब्सिडी पर सब्सिडी देने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है।
  • योजना के अंतर्गत किसान द्वारा पोर्टल में योजना में रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा प्राप्त अभिलेखों के अनुसार स्वीकृति दी जाएगी।
  • कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान का लाभ किसान तभी प्राप्त कर पाएंगे जब वह सभी शर्तों का पालन कर पाएंगे।
  • राज्य में मौजूद सभी पात्र किसानों को MP Kisan Anudan Yojana के तहत 30% से 50% सब्सिडी कृषि यंत्रों की खरीद पर दी जाएगी।
  • डीलर का चयन करने के बाद आवेदक किसान इसमें बदलाव नहीं कर सकते है।
  • आवेदक द्वारा चयन किये गये डीलर के माध्यम से किसान नागरिक को बिल एवं अभिलेख की कॉपी को पोर्टल दर्ज करना होगा।
  • आवेदक द्वारा पोर्टल में सभी विवरणों को अपलोड करने के बाद विभाग के अधिकारी एवं डीलर के माध्यम से 7 दिनों के अंदर उसका भौतिक रूप से सत्यापन किया जायेगा।
  • सत्यापन सफल होने के पश्चात सभी पात्र लाभार्थी किसान नागरिक एमपी किसान अनुदान योजना लाभ प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे।
एमपी किसान अनुदान योजना के लाभ
  • यह योजना राज्य के सभी किसानों को कृषि क्षेत्र में मदद करने के लिए प्रयोग होने वाले उपकरणों में सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • किसानों को कृषि यंत्रों में खरीद करने पर 40 हजार रूपए से लेकर 60 हजार रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • MP Kisan Anudan Yojana के तहत सभी प्रकार के कृषि उपकरणों को किसान नागरिक योजना के तहत प्राप्त कर पाएंगे।
  • सिंचाई यंत्रों को भी योजना में शामिल किया गया है।
  • किसान योजना के आधार पर सब्सिडी के रूप में यंत्र प्राप्त करके खेती में अधिक उत्पादन करके अपने आर्थिक स्तर में बदलाव कर पाएंगे।
  • किसान नागरिक योजना के तहत अधिक मुनाफा कमा के अपनी आय में सुधार कर सकते है।
  • यदि कोई महिला किसान इस योजना के अंतर्गत उपकरणों की खरीद के लिए आवेदन करती है तो उन्हें एक विशेष प्रकार की छूट योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी।
  • किसान नागरिक इस योजना के अंतर्गत कृषि हेतु विभिन्न प्रकार के यंत्रों को प्राप्त कर सकते है।
  • अनुदान के रूप में यंत्रों को प्राप्त करके किसान आधुनिकी तरीके से खेती कार्य करने में सहयोग मिलेगा।
  • इन यत्रों के उपयोग से कृषि कार्य को कम से कम समय में पूरा किया जायेगा।

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना पात्रता एवं मानदंड

क्र संख्या उपकरण पात्रता एवं मानदंड
1 ट्रैक्टर ट्रैक्टर की खरीद सभी श्रेणी के किसान नागरिक कर सकते है।
पवार टिलर एवं ट्रैक्टर दोनों में से किसी एक यंत्र पर ही किसान अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है।
जिन किसानों के द्वारा 7 वर्ष के अंतराल में पावर टिलर एवं ट्रैक्टर के लिए अनुदान प्राप्त नहीं किया गया वह ट्रैक्टर हेतु आवेदन कर सकते है।
2 स्वचलित कृषि उपकरण इसके लिए राज्य के किसी भी श्रेणी के किसान उपकरणों की खरीद कर सकते है।
स्वचलित कृषि यंत्रों के लिए किसानों के द्वारा 5 वर्ष की अवधि में कोई भी भी अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होना चाहिए।
3 स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप उपकरणों के लिए राज्य के वही किसान नागरिक पात्र होंगे जिनके पास अपनी स्वयं की भूमि होगी।
किसान नागरिकों को इन उपकरणों की खरीद पर तभी लाभ प्राप्त होगा जब उनके द्वारा 5 वर्ष के समय में कोई अनुदान लाभ प्राप्त नहीं किया गया हो।
4 ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र इसके लिए सभी किसान नागरिक आवेदन करने के पात्र है लेकिन जिन किसानों के नाम पर पहले से ट्रैक्टर लिया गया है वह इसका लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
अगर आवेदक किसान के माध्यम से 5 वर्ष के समय में किसी भी योजना के तहत अनुदान प्राप्त किया गया है तो वह आवेदन हेतु पात्र नहीं माना जायेगा।

आवेदन हेतु दस्तावेज

  • आवेदक किसान नागरिक की पासबुक से संबंधी समस्त विवरण
  • आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
  • निम्न श्रेणी से संबंधित किसानों के लिए जाति प्रमाण पत्र बी-1 की प्रति
  • बिजली बिल
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एमपी किसान अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी किसान कृषि यंत्रों की खरीद के लिए सब्सिडी प्राप्त करने हेतु योजना में आवेदन करना चाहते है वह नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर सकते है।

  • MP Kisan Anudan Yojana Online Registration के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विभाग एमपी की आधिकारिक वेबसाइट जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में अनुदान हेतु आवेदन करें ( 2021-2022) के सेक्शन में नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म को भरें।
  • इसके बाद Through Bio-Metric ,Without Bio-Metric में किसी एक विकल्प का चयन करना है। एमपी-किसान-अनुदान योजना-ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन
  • आवेदन फॉर्म में जिला, ब्लॉक ,ग्राम ,कृषक वर्ग ,कृषि यंत्र ,योजना ,आधार ,मोबाइल, Device आदि की जानकारी दर्ज करनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद I Accept Terms and Condition. के ऑप्शन में टिक करना है।
  • इसके बाद capture figure के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन सफल हो जाने के पश्चात आवेदक किसान नागरिक को एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।
  • इस एप्लीकेशन नंबर को आवेदन की स्थिति चेक करने हेतु आगे के लिए सुरक्षित रखे।
  • इस प्रकार एमपी किसान अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

आवेदन की वर्तमान स्थिति कैसे चेक करें ?

  • अनुदान योजना आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए किसान नागरिक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में आवेदक किसान नागरिक को आवेदन की वर्तमान स्थिति  के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आवेदक व्यक्ति को पंजीकृत आवेदन की जानकारी हेतु अपना आधार नंबर एवं आवेदन क्रमांक संख्या दर्ज करनी होगी।
    एमपी-किसान-अनुदान-योजना
  • इसके बाद खोजे के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आवेदन से संबंधित सभी स्थिति सभी जानकारी दिखाई देगी।
  • इस प्रकार आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया आवेदक नागरिक की पूर्ण हो जाएगी।

पोर्टल में पंजीकृत आवेदनों की लिस्ट कैसे देखे ?

  • एमपी किसान अनुदान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदनों की लिस्ट देखने के लिए /dbt.mpdage.org की वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में पंजीकृत आवेदनों की सूची के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में लिस्ट देखने के लिए पंजीकृत कृषक से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी को भरें। पंजीकृत-कृषक
  • जैसे -वर्ष ,जिला ,विभाग ,यंत्र सामग्री ,ब्लॉक ,योजना निर्माता ,वर्तमान स्थिति ,कृषक वर्ग आदि।
  • सभी जानकारी भरने के बाद खोजे के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब पंजीकृत आवेदन से संबंधित सभी विवरण आवेदक नागरिक की स्क्रीन में दिखाई देगी।

एमपी किसान अनुदान योजना लॉटरी परिणाम कैसे देखे ?

  • योजना से संबंधित लॉटरी के परिणाम देखने हेतु नागरिकों को ई कृषि यंत्र अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद होम पेज में लॉटरी परिणाम के ऑप्शन का चयन करें।
  • अब नए पेज में लॉटरी परिणाम देखने के लिए आवेदक किसान नागरिक को सभी जानकारी को भरना होगा।
  • जैसे -वित्तीय वर्ष ,विभाग, जिला कृषक वर्ग,जेंडर ,जोत श्रेणी ,लॉटरी दिनांक आदि।
  • सभी महत्वपूर्ण विवरणों को भरने के बाद submit के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब लॉटरी परिणाम से संबंधी सभी सूचना किसान नागरिक के स्क्रीन में प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इस प्रकार लॉटरी परिणाम देखने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

पोर्टल में लॉगिन कैसे करें ?

  • लॉगिन हेतु मध्य प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट जाने के बाद होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज में लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • लॉगिन में क्लिक करके यूजर आईडी ,पासवर्ड ,और कैप्चा कोड को दर्ज करके sign in के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से लॉगिन करने की प्रक्रिया आवेदक नागरिक की पूर्ण हो जाएगी।

एमपी किसान अनुदान योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

MP Kisan Anudan Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गयी ?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए यह योजना शुरू की गयी है।

एमपी अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

किसानों को कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण की खरीद में सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे किसान वर्ग के नागरिक आसानी से कृषि कार्यों पाएंगे। इससे उनकी समय की बचत होगी साथ ही वह अधिक उत्पादन करके अपनी आय में वृद्धि कर पाएंगे।

योजना के अंतर्गत किसान नागरिकों को कितना अनुदान दिया जायेगा ?

40 हजार रूपए से लेकर 60 हजार रूपए तक का अनुदान किसान नागरिकों कृषि यंत्रों की खरीद पर योजना के तहत प्राप्त होगा।

एमपी अनुदान योजना में किसान नागरिक किस प्रकार आवेदन कर सकते है ?

किसान नागरिकों के लिए एमपी अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन रूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदक व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रूप में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

आवेदन रद्द हो जाने के बाद किसान नागरिक कितने समय तक आवेदन नहीं कर सकता है ?

यदि विभाग के माध्यम से आवेदक किसान नागरिक का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है तो वह अगले 6 माह तक आवेदन करने हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे।

क्या कृषि उपकरणों से संबंधी योजना हेतु एमपी सरकार के द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है ?

हाँ सेवाओं को और आसान बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा योजना से संबंधी मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। अब ऍप की मदद से व्यक्ति सभी विवरणों की जानकारी को आसानी से प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

एमपी अनुदान योजना की समस्या हेतु किसान नागरिक कहाँ सम्पर्क कर सकते है ?

किसान वर्ग के नागरिकों को एमपी अनुदान योजना से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु राज्य सरकार के द्वारा हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है। नागरिक दिए गए नंबर पर कॉल कर समस्या के समाधान को प्राप्त कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर सिंचाई उपकरणों  हेतु – 7240937389 
कृषि यंत्रों हेतु – 8719962442