विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
इस योजना की शुरुआत यूपी सरकार द्वारा राज्य के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के दरजी, बढई, कुम्हार, लोहार, हलवाई, मोची आदि पाराम्परिक कारीगरों को उनकी प्रतिभा को निखारने में बढ़ावा देने के लिए किया गया है, जिसके अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को उनके खुद के रोजगार को शुरू करने के लिए 10 हजार से 10 लाख रूपये तक के लोन की आर्थिक सहायता राशि के साथ-साथ रोजगार स्थापित करने के लिए 6 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिसमे ट्रेनिंग के दौरान कारीगरों के रहने व खाने का खर्चा भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत पारम्परिक कारीगरी के कम हो रहे व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कामगारों को फ्री ट्रेनिंग का लाभ प्रदान कर उनके हुनर एवं कार्य करने की कौशलता को बढ़ावा हेतु युवाओं को उनके रोजगार को स्थापित करने में सहयोग प्रदान करवाती है, इसके साथ ही योजना में कामगारों को प्रशिक्षण पूरा हो जाने पर ट्रेड से जुड़े आधुनिक तकनिकी वाले बेहतर किस्म के टूल किट का भी वित्तरण किया जाएगा, जिससे पारम्परिक कामगार भी अपने रोजगार को बिना आर्थिक समस्या के स्थापित कर अच्छी आय अर्जित कर सकेंगे।
योजना की योग्यता शर्तें
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन के लिए युवा उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना में आवेदन हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है।
- राज्य के पाराम्परिक कारीगरी करने वाले बढ़ई, दरजी, लोहार, कुम्हार आदि योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे।
- ऐसे युवा जो पारम्परिक कारीगरी करने वाले वर्ग से भिन्न है, वह भी योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- योजना में परिवार का केवल एक ही व्यक्ति (पति या पत्नी)आवेदन के पात्र होगा।
- आवेदक के पास योजना में आवेदन के ली सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडी)
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक की पासबुक
Vishwakarma Shram Samman Yojana में ऐसे करें आवेदन
- आवेदक को सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर विजिट करना होगा ।
- अब होम पेज पर आपको Login के सेक्शन में आवेदक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब लॉगिन विंडो में आप नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको पूछी गई जानकारी जैसे योजना का नाम, आपका नाम, जन्म तिथि आदि दर्ज करनी होगी।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
0 Comments